Latehar News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने लातेहार अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित राजस्व कर्मचारी जमीन म्यूटेशन के लिए एक ग्रामीण से 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार लातेहार के एक जमीन मालिक से जमीन के म्यूटेशन के बदले राजस्व कर्मचारी के द्वारा 20 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। परेशान होकर सूचक ने पलामू एसीबी की टीम से मामले की शिकायत की। शिकायत प्राप्त होने के बाद एसपी के निर्देश पर निगरानी की टीम ने पूरे मामले की छानबीन की। रिश्वत मांगने की जब पुष्टि हो गई तो निगरानी की टीम ने आरोपित राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई ।
मंगलवार को सूचक को पैसे देकर राजस्व कर्मचारी के पास भेजा गया। राजस्व कर्मचारी ने जैसे ही पैसे लिए वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा। हालांकि इस दौरान राजस्व कर्मचारी के जरिये हंगामा करने का भी प्रयास किया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया। इसके बाद आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम अपने साथ पलामू ले गई।