औरंगाबाद।
जिला के गोह अंतर्गत स्टेट हाईवे-68 पर गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सेवानिवृत फौजी की मौत हो गई, जबकि आईटीबीपी का जवान पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल पर सवार किशोर भी चपेट में आने से घायल हो गया। मृतक की पहचान बंदेया थाना के मायापुर गांव निवासी रमेश यादव के रूप में की गई है। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई और उसके पुत्र शैलेश कुमार 26 वर्ष की हालत गंभीर है। साइकिल सवार उदयपुरा गांव के किशोर सुनील कुमार 15 वर्ष का इलाज भी चल रहा है। किशोर साइकिल से ट्यूशन पढ़ने में आ रहा था। दुर्घटना में उसकी साइकिल भी चपेट में आ गया था। मृतक रमेश यादव सेवानिवृत्त फौजी थे, वे गोह के महुआ धाम में आर्मी कैंटीन चलाता था। फौजी कैंटीन खोलने अपने पुत्र के साथ जा रहे थे।उनका पुत्र शैलेश हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी में पदस्थापित है। गोह के अंचलाधिकारी ने मृतक की पत्नी को चार लाख का मुआवजा प्रदान किया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now