गिरिडीह।
जिले में कोरोना की भयावह स्थित व बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री सह राजधनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी ने रेमडेसिवीर दवा और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए गिरीडीह जिला प्रशासन को विधायक मद से 20 लाख रुपए की राशि देने की अनुशंसा की है। बाबूलाल मरांडी ने जो राशि देने की अनुशंसा की है उससे रेमडेसिवीर- इंजेक्शन व ऑक्सीजन की खरीददारी की जाएगी, ताकि कोरोना काल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके। विधायक मरांडी ने इसको लेकर गिरिडीह डीसी को एक पत्र भी लिखा है।
पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गिरिडीह वासियों के समुचित इलाज के लिए ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवा रेडमीसिविर की खरीदारी के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपया खर्च करने की अनुशंसा करता हूं। उन्होने जनहित में ऑक्सीजन और दवा की खरीदारी कर सिविल सर्जन गिरिडीह को सूचित करने की बात कही है।