कोडरमा।
दीपावली पर घरों में दीयों की रोशनी बिखेरने वाले कुभंकारों के घर जब जिले के उपायुक्त पहुंचे तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उपायुक्त रमेश घोलप शुक्रवार को कई वरीय अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ झुमरी तिलैया के शिवपुरी मोहल्ला स्थित कुभंकारों के घर पहुंच कर उनका हौसला अफजाई किया। मौके पर डीसी ने कुम्हार परिवार से दीपावली के दीए भी खरीदे। साथ ही परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका हाल जाना। उपायुक्त ने उनसे सरकारी योजना अंतर्गत मिल रहे लाभों की भी जानकारी ली, साथ ही उन्हें हर प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मौके पर कुभंकार परिवार ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को भी बेहिचक तरीके से रखा।कुभंकार परिवार द्वारा चाक पर बनाए जा रहे मिट्टी के दीयों को देख पदाधिकारी काफी रोमांचित भी हुए।
बाद में मौजूद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने जिले वासियों से दीपावली के मौके पर मिट्टी से बने दीयो का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व के मौके पर मिट्टी के दीए जलाने से ना सिर्फ उनके घर में रोशनी बिखरेगी बल्कि इस पेशे से जुड़े कई गरीब परिवारों के घरों में भी खुशियां बिखरेगी। उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीए जलाने का पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी काफी बड़ा महत्व है। मौके पर उपायुक्त ने कुभंकार परिवार के बच्चों के बीच में पठन सामग्रियों का भी वितरण किया। जिले के वरीय पदाधिकारियों का एक साथ उनके घर पहुंच कर उनका हाल चाल लेना कुभंकार परिवारों को काफी अचंभित किया। बातचीत में इन परिवारों ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जिले के बड़े पदाधिकारी उनका हालचाल लेने उनके घर पहुॅचें है। मौके पर डीडीसी आर रॉनिटा, एसडीओ मनीष कुमार प्रशासक कौशलेश प्रसाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे ।