Ranchi: रांची में होने वाले जी-20 देशों की बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार की रात से ही मेहमान रांची आने शुरू हो जाएंगे। इसे देखते हुए रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू और बीएनआर चाणक्य तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जी-20 बैठक में शामिल होने वाले अतिथियों के आगमन और प्रस्थान को लेकर एयरपोर्ट के एरिया में विशेष सुरक्षा और गश्ती दल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। एयरपोर्ट जाने वाली सड़क के दोनों ओर 10 फीट की दूरी तक न कोई व्यक्ति का समूह और ना ही किसी प्रकार के कोई वाहन खड़े होंगे। एयरपोर्ट की चारदीवारी से सटे क्षेत्र में मांस, मुर्गा मछली की दुकानें हटा दी गई है। रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू और बीएनआर होटल तक पुलिस अलर्ट मोड में है।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि वैसे तो एक मार्च से अतिथि रांची पहुंचेंगे, लेकिन कुछ अतिथि 28 फरवरी को भी रांची पहुंच सकते हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए रांची को तीन जोन और 10 सेक्टर में बांट दिया गया है। सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एयरपोर्ट के चारों ओर पांच किलोमीटर के क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारियों को एक मार्च की सुबह सात बजे से ही सघन गश्ती, पैदल मार्च और मोबाइल पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा जी-20 देशों के होने वाले बैठक को लेकर अतिथियों के रांची में आने से लेकर उनके प्रस्थान तक एक अलग कंट्रोल रूम का निर्माण भी रांची पुलिस के द्वारा किया गया है। होटल रेडिसन ब्लू के पास स्थित पंजाबी भवन को नया नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में तीन दंडाधिकारी, 03 पुलिस उपाधीक्षक, तीन पुलिस अधीक्षक और 12 पुलिस अवर निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है।
कंट्रोल रूम में 24 घंटे अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, खाद्य और पेयजल पदार्थ, जांच दल, आकस्मिक चिकित्सा दल की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर लगभग 2500 जवानों की तैनाती की गई है। रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी लगातार घूम घूम कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।
जी-20 देशों के कई डेलिगेट्स तीन को आएंगे पतरातु लेक रिसॉर्ट, डीसी और एसपी ने किया दौरा
जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत कई डेलीगेट्स तीन मार्च को रामगढ़ जिले के पतरातु लेक रिजॉर्ट पहुंचेंगे। 20 देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है। मंगलवार को डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने पतरातू का दौरा किया।
डीसी और एसपी ने डेलीगेट्स के आने के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। सड़क के अगल-बगल किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अविलंब रूप से हटाने का निर्देश दिया। पतरातू लेक रिसॉर्ट के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने डेलीगेट्स के स्वागत के लिए बनाई गई योजना की विस्तार से संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सजग रह कर हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, दण्डाधिकारियों/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं उन के माध्यम से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने 3 मार्च के लिए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जारी संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।