Ranchi: शहर की सुखदेवनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर 200 ग्राम चरस, दो देशी पिस्टल और एक कारतूस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में मदन कुमार उर्फ सोनू, सिन्टु जायसवाल और सरताज शाह शामिल हैं। तीनों सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। बरामद चरस का बाजार मूल्य दो लाख है।
एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से दो तस्कर ट्रेन के माध्यम से मादक पदार्थ (चरस) लेकर आ रहे हैं। सूचना के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए और थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने पहाड़ी मंदिर के पीछे मैदान के पास दो संदिग्धों को पकड़ा। दोनों की तलाशी लेने पर प्लास्टिक में चरस मिला।
एसएसपी ने बताया ये दोनों दिल्ली फ्लाइट से मादक पदार्थ लाने के लिए जाते हैं और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से वापस आते हैं। इसके बाद रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बेचते हैं। ये दोनों तीन माह पूर्व ही पार्षद ओम प्रकाश मंडल से मारपीट और फायरिंग की घटना में भी शामिल थे। दोनों कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जेल चले गये थे और जमानत पर जून माह में निकले हैं। इस घटना में प्रयुक्त पिस्टल अभी भी इन दोनों के पास है।
एसएसपी ने बताया कि मदन कुमार उर्फ सोनू के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा। इसके खिलाफ पूर्व से चार मामले दर्ज हैं जबकि सरताज और सिन्टु जायसवाल के खिलाफ एक-एक मामले दर्ज हैं।