कांग्रेस भवन, रांची से अलबर्ट एक्का चौक तक निकाला गया विजयी जुलूस
देवेंद्र शर्मा –
Ranchi: राहुल गांधी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मानहानि मामले पर दिए गए फैसले के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन, रांची से अलबर्ट एक्का चौक तक विजयी जुलूस निकाला गया। विजयी जुलूस में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिये विजयी जुलूस में शामिल हुए। लोगों ने आमजनता को लड्डू खिलाकर खुशी मनाया।
विजय जुलूस के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सत्य और न्याय का पुष्टि करने वाला है। भाजपा की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद हम न हार मानने, न झुकने, न दबने वाले हैं। हमें न्याय प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास है।
उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उससे यह साफ प्रतीत होता है सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नहीं। आज का दिन खुशी का दिन है। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश नाकामयाब रही।
विजय जुलूस में शामिल होने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, अनादि ब्रह्म, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, केशव महतो कमलेश, जयशंकर पाठक, राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, रवीन्द्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, जयशंकर पाठक, मदन मोहन शर्मा, मदन महतो, सुरेश बैठा, डॉ एम तौसीफ, ईश्वर आनंद, आभा सिन्हा, अमरेन्द्र सिंह, शमशेर आलम, डॉ कुमार राजा, डॉ राकेश किरण महतो, नेली नाथन, सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल थे।