Ranchi: रांची झील बचाओ अभियान समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में समिति के द्वारा झील को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है । हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अरुण बुधिया के द्वारा किया गया। जिसके बाद रांची झील को बचाने के लिए हजारों लोगो ने हस्ताक्षर किया ।
संरक्षक मिश्रा ने कहा कि रांची झील में सेवा सदन के समीप गंदे नाले के पानी का प्रवेश होने के कारण पानी दूषित हो गया है एवं बदबू देने लगा है जिससे मच्छर फैल गए है एवं महामारी का खतरा फैल गया है । रांची झील बचाओ अभियान समिति के द्वारा उच्च न्यायालय से इस विषय को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार एवं नगर निगम प्रशासन से अभिलंब रांची झील की साफ सफाई हेतु उचित कार्यवाही करने एवं रांची झील को बचाने के लिए उचित कदम उठाने का दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की ।
मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन के द्वारा अभिलंब रांची झील में नाले के गंदे पानी के प्रवेश पे रोक लगाकर साफ सफाई हेतु उचित करवाई कराई जाए । हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में अरुण बुढ़िया , अशोक पुरोहित , रमेश केडिया , लंकेश सिंह , इंदर सिंह , परवेज़ आलम , राहुल सिन्हा चंकी , अनिल तिवारी , प्रेम प्रसाद , भोला जी , मो मज़हर , कैलाश केसरी , सहित सैकड़ों की संख्या में लोगो ने भाग लिया ।