Ranchi: कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आकांक्षा के अनुरूप देश महिला विकास के स्थान पर वीमेन लेड डेवलेपमेंट की उपलब्धि प्राप्त करे।
अन्नपूर्णा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सेवा यात्रा का एक निर्णायक मोड़, एक नई शुरुआत। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए उत्साह व गौरव की अनुभूति कर रही हूं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करेंगी। अन्नपूर्णा देवी ने मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले पूर्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि अन्नपूर्णा देवी कोडरमा लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुनी गयी हैं।
Also Read: Palamu: एसीबी ने शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नौ हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार