Ranchi: सदर थाना पुलिस ने सट्टा, ऑनलाइन गेमिंग और साइबर ठगी करने वाले छत्तीसगढ़ के एक गिरोह का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में छत्तीसगढ़ के अरमान नामदेव, करण नामदेव, ललित सोनी और प्रत्यूष श्रीवास्तव शामिल हैं। इनके पास से 25 एटीएम, एक लैपटॉप, सात चेक बुक, 24 पासबुक, दो आई फोन सहित 22 मोबाइल, सिम कार्ड, चार्जर सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि साइबर अपराधियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के निर्देशन में और सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सदर थाना क्षेत्र के लीची बगान स्थित ईशा अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 101 में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान संदिग्ध अवस्था में चार व्यक्ति को लैपटॉप, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेक बुक, मोबाईल एवं सीम कार्ड का उपयोग कर एनीडेस्क और अन्य एप्प के माध्यम से ऑनलाईन सट्टेबाजी कर ठगी करते पाया गया। टीम ने चारों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला है कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ वे झारखंड में भी ऑनलाइन गेमिंग और साइबर ठगी का धंधा फैलाना चाहते थे और इसी के तहत रांची में एक सेंटर खोला गया था।
एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, निर्भय कुमार, सत्येंद्र सिंह, हेमंत कुमार यादव, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, प्रिया पायल, गोपाल दास सहित सशस्त्र बल शामिल थे।