रांची। राजधानी के लालपुर थाना परिसर में गुरुवार को अचानक भीषण आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। देखते-देखते आग की लपटें थाना परिसर में जब्त गाड़ियों तक पहुंच गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग में जलती जब्त गाड़ियों की टंकी ब्लास्ट होने से स्थिति विकट हो गई। जानकारी के अनुसार आग लगने से कम से कम 40 से 50 बाइक, स्कूटी सहित अन्य वाहन खाक हो गए। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की टीम कई दमकल की गाड़ियाें के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। बताया गया कि थाना परिसर में रखे कबाड़ में पहले आग लगी। उसके बाद वहां खड़ी कई गाड़ियां इसकी जद में आ गईं। आग लगने की वजह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं सकी थी।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूसरे वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग जिस तेजी के साथ भड़का था एक समय लगा की वो थाने को भी चपेट में ले लेगा। मालखाने मे रखी दो पहिया वाहन जलने से कितनी क्षति हुई इसका आंकलन किया जा रहा है।लोगो का कहना है की दो पहिया वाहन जो हाल में रखे थे उनमें तेल भरा रहने से आग लगी हो।किसी व्यक्ति ने सिगरेट फेंका होगा और आग पकड लिया ।राजधानी रांची में थाना परिसर में इस प्रकार की आगजनी की पहली घटना मानी जा रही है।