Ranchi: डीजीपी अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही संगठित आपराधिक गिरोहों का जल्द सफाया करें। डीजीपी पुलिस मुख्यालय में शनिवार को अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, संगठित आपराधिक गिरोह के फरार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर अपराध पर लगाम लगाने, साईबर अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश सभी एसपी को दिया। साथ ही साईबर अपराध के हॉटस्पॉट को चिन्हित करते हुये त्वरित कार्रवाई करने तथा साईबर अपराध से बचने के लिये लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में सभी जिलों से शीर्षवार हत्या, डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, आर्म्स एक्ट, संगठित गिरोहों द्वारा रंगदारी एवं पोक्सो अधिनियम के काण्डों की समीक्षा की गई। डीजीपी ने सभी अपराध पर अंकुश लगाने और पूर्व के मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया ।
बैठक में सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता, एडीजी अभियान सजय आनन्द राव लाठकर, आईजी अखिलेश कुमार झा, आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर, सीआईडी आईजी असीम बिक्रांत मिंज, राजकुमार लकड़ा, नरेन्द्र कुमार, सुदर्शन प्रसाद मंडल, कन्हैया मयुर पटेल, अजय लिण्डा, तमिल वानन सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल थे।