जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में एसआईटी गठित
Ranchi: जेएसएससी पेपर लीक मामले की ईडी जांच करेगी। इस मामले को लेकर ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखकर जेएसएससी द्वारा नामकुम थाना में दर्ज करायी गयी एफआईआर की कॉपी मांगी है। पेपर लीक प्रकरण मे कुछ अधिकारियों की मिलीभगत की चर्चा जोरो पर चल रही है।
दरअसल जेएसएससी की ओर से आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आयोग की प्रभारी अवर सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 जनवरी को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आयोग को मिली। इस मामले में धारा 467, 468, 420 (120बी), आईपीसी 66 आईटी एक्ट और झारखंड कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेशन एक्ट 2001 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आयोग ने तृतीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी है।परीक्षार्थी के द्वारा लगातार आन्दोलन जारी है।झारखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा भी जांच की मांग की जा रही थी। प्रश्नपत्र के लीक होने के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की जा रही है।
प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तारी का आदेश
झारखंड सामान्य स्नातक, योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य सरकार द्वारा पुनः एसआईटी का गठन किया गया है। इस कार्य के लिए संजीव कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे। एसआईटी में चार पुलिस निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। इससे संबंधित आदेश मंगलवार को वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा जारी कर दिया गया।
झारखंड सामान्य स्नातक, योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023, 28 जनवरी को निर्धारित था लेकिन परीक्षा संचालन के पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इस घटना के उपरांत तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, सदर के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था लेकिन कांड के अनुसंधानकर्ता-सह-पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची का इस जिला से अन्यत्र स्थानान्तरण रूटीन प्रक्रिया के तहत हो गया है।
संजीव कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची को इस कांड के अग्रतर अनुसंधान के लिए अनुसंधानकर्ता के रूप में नामित किया गया है। एसआईटी को उपरोक्त प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।