Ranchi: अवैध बालू खनन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में ईडी को करीब 1.5 करोड़ रुपये नकदी मिले थे। इसके अलावा करीब 11 करोड़ की अचल संपत्तियों के कागजात, 6 करोड़ के एफडीआर और 60 बैंकों में अकाउंट का खुलासा हुआ है। इन सभी अकाउंट को ईडी ने सीज कर दिया है। ज्ञात हो कि ।बीते पांच जून को ईडी ने पटना, हजारीबाग, धनबाद और कोलकाता समेत 27 जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी। मामला बिहार में अवैध बालू खनन से जुड़ा हुआ है।
छापेमारी के बाद ईडी की तरफ से शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से ईडी ने कहा है कि इन जगहों पर छापेमारी का काम बिहार पुलिस के कई थानों में दर्ज एफआईआर के आधार पर हुआ है। ईडी ने ब्रॉडसन कॉमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य मल्टीकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डॉयरेक्टर,सीए और उनसे जुड़े लोगों के घर और कार्यालय में छापेमारी की गई थी।
ईडी के अनुसार दोनों कंपनियां अवैध रूप से खनन कर बालू का व्यापार करती थी। बिना माइनिंग विभाग के चालान के ही बालू का खनन और ढुलाई का काम किया जाता था। ऐसा करने से बिहार सरकार को करीब 250 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है। छापेमारी के दौरान ई