Ranchi: राज्य सरकार पर संकट मंडरा रहा है। राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समन के बहाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक बार फिर निशाना साधा है। रांची में एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में मरांडी ने कहा कि ईडी के सातवें समन के बाद भी मुख्यमंत्री ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश नहीं हो रहे हैं। इधर-उधर भागे फिर रहे हैं। हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का भय सता रहा है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 7वीं बार समन भेजा है लेकिन मुख्यमंत्री उसके समक्ष हाजिर नहीं हो रहे हैं। वे इधर-उधर भाग रहे हैं। यदि उन्होंने कोई गलती नहीं की है, तो उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना चाहिए और ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए। गांडेय विधानसभा सीट से सरफराज अहमद के इस्तीफे पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसा लगता है कि किसी गैर विधायक के लिए ये सीट खाली कराई गयी है।