Ranchi: विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने विधानसभा परिसर में कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। हेमंत सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी के विधायकों ने परिसर के अंदर हाथ में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
हेमंत सोरेन द्वारा हर साल पांच लाख नौकरियों के वादे, राज्य में विधि व्यवस्था और चंपाई सोरेन की जगह खुद तीन महीने के लिए मुख्यमंत्री बनने, बेरोजगारी भत्ता समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
हेमंत सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायक विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए।
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी मौजूद रहे। विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा, ” ये हेमंत सोरेन रिटर्न नहीं बल्कि महाठगबंधन रिटर्न है…5 साल में इन्होंने झारखंड को देश का सबसे भ्रष्ट राज्य बना दिया। विश्वास मत आप जीत जाएंगे लेकिन जनता का मन नहीं जीत पाएंगे। जनता आपको छोड़ चुकी है।ये महाठगबंधन का अंतिम फ्लोर टेस्ट होगा…”