Ranchi: आंतकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें मनिन्दर कुमार उर्फ मिलावट और राजा अंसारी शामिल हैं। इनके पास से आठ चक्र का एक रिवाल्वर, अलग-अलग तरह की 51 गोलियां बरामद की गयी हैं।
एसपी ऋषव झा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एटीएस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के बदमाश राजा अंसारी एवं मनिन्दर कुमार उर्फ मिलावट रामगढ़ के पतरातू आया हुए हैं। इस सूचना पर एटीएस ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। मनिन्दर कुमार के पास से अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि मनिन्दर कुमार से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी है कि वह गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के जरिये अपराध में प्रयुक्त होने वाले हथियार एवं कारतूसों को जमा करता था। जेल में बंद बदमाश चंदन साव और अमन साहू के निर्देशानुसार वह चिह्नित अपराधियों को हथियार मुहैया कराता था। साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इसे हथियार वापस कर देते थे।
एसपी ने बताया कि राजा अंसारी अमन साहू गिरोह का कुख्यात अपराधी है, जो विगत दिनों में अमन साहू गिरोह के फायरिंग संबंधी कई घटनाओं में संलिप्त रहा है। ये पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। राजा अंसारी के खिलाफ पूर्व से आठ मामले दर्ज हैं।