Ranchi: ईडी के द्वारा रांची के पल्स अस्पताल को जब्त किए जाने के बाद रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने इसे एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाने और इस अस्पताल में सीजीएचएस के तहत मरीजों के उपचार की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि रांची की निलंबित आई ए एस अधिकारी पूजा सिंघल पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित होने के बाद, उनके द्वारा संचालित पल्स अस्पताल और इसके डायग्नोस्टिक को ईडी ने अपने कब्जे में लेकर सरकार को दे दिया है। यह रांची का अत्याधुनिक निजी अस्पताल और जांच केंद्र है, जो अब सरकार के अधीन हो चुका है। इस अस्पताल में वैश्विक स्तर की सुविधाएं और संसाधन मौजूद हैं।
सेठ ने कहा है कि वर्तमान समय में रांची में सरकारी अस्पताल के नाम पर रिम्स है, जहां मरीजों का अत्याधिक दबाव रहता है। झारखंड राज्य सहित आसपास के कई राज्यों की निर्भरता भी इस अस्पताल के ऊपर है। श्री सेठ ने आग्रह किया है कि इस पल्स अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन एम्स के एक्टेंशन सेंटर के रूप में संचालित किया जाए। इसके साथ ही यहां पर मरीजों का ईलाज सीजीएचएस के तहत हो, इस दिशा में कदम उठाए जाएं। सांसद ने इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने, संबंधित विभाग से समन्वय बनाने और इसे एम्स के एक्सटेंशन के रूप में संचालित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया है।