हजारीबाग। जिला जज चतुर्थ कुमार पवन की अदालत ने गुरुवार को रामगढ़ जिले के गोला में वर्ष 2016 में हुए आईपीएल गोलीकांड में मुख्य आरोपी रामगढ़ विधायक ममता देवी को दोषी करार दिया गया है। सजा का ऐलान 12 दिसंबर को होगा। दोषी करार दिये जाने के बाद विधायक ममता देवी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
राज्य सरकार की तरफ अधिवक्ता शंकर बनर्जी पैरवी कर रहे थे। अधिवक्ता ने कहा कि वह 12 तारीख को अधिक से अधिक सजा की मांग करेंगे। अगर न्यायालय तीन साल या उससे अधिक की सजा सुनाता है तो उनकी विधायक की कुर्सी भी खतरे में पड़ जाएगी।अदालत ने गोला थाने में दर्ज कांड संख्या 65/2016 में विधायक ममता देवी को दोषी करार दिया है। ज्ञात हो कि विधायक ममता देवी सहित अन्य आरोपितों पर एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मामले में न्यायालय के आदेश के बादा विधायक ममता देवी समेत कुल 13 लोगों को हिरासत में लेकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया है।
विधायक ममता देवी से जुड़ी यह घटना 20 अगस्त 2016 की है। रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र की आइपीएल कंपनी को बंद कराने के लिए कंपनी के सामने ममता देवी के नेतृत्व में 150-200 संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे। लेकिन ग्रामीण उग्र हो गये थे जिस कारण पुलिस को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी थी। इस फायरिंग में कुछ लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हुए थे।