रामगढ़।
रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अजय महतो की हत्या उसकी पत्नी और मौसेरे भाई ने मिलकर की थी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में इस मामले का खुलासा किया। मालूम हो कि अधिवक्ता अजय की हत्या 2 अप्रैल की रात में की गई थी। पुलिस ने इस मामले में पत्नी विराजो कुमारी उर्फ सुमन और मौसेरे भाई हेमंत कुमार उर्फ टिंकू को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह पत्नी का अवैध संबंध था। रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरबा गांव निवासी हेमंत अक्सर अपने मौसेरे भाई अधिवक्ता अजय के घर आता जाता था। 1 अप्रैल को आरोपी अजय महतो के घर पहुंचा और घुमाने के बहाने उसे साथ ले गया। आरोपी ने इस दौरान अजय को रामगढ़, पतरातु, रिसोर्ट और पिथोरिया घाटी के साथ कई स्थानों पर ले गया। होटल में खाना पीना कराया। अगले दिन 2 अप्रैल को रामगढ़ कोर्ट के पास बंद होटल कृष्णा पैलेस में ठहराने के लिए रुके। उसी रात को हेमंत ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया।
जानकारी अनुसार विराजो कुमारी और अजय महतो की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। पर दोनों का वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं रहे। इस बीच विराजो कुमारी का अवैध संबंध मौसेरे देवर हेमंत के साथ हो गया। इस बीच पत्नी व उसके मौसेरे भाई ने अजय की हत्या करने की कोशिश कई बार की, लेकिन वे नाकाम रहे थे। फिर 1 अप्रैल को हेमंत की हत्या की पूरी योजना बनाकर अजय के पास पहुंचा था।