हथियार के बल पर घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया
Ramgarh : कुजू ओपी क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। यहां नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के दम पर एक व्यवसाई की दुकान और घर से लाखों रुपए की संपत्ति लूट ली। बुधवार की देर रात हुई इस वारदात की सूचना पुलिस को पीड़ित परिवार ने गुरुवार को दी।
अपराधियों ने 14 लाख नकदी व आभूषण लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद समेत कई पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार कुजू बस्ती निवासी हार्डवेयर व्यवसायी अर्जुन मेहता, अपने भाई रंजीत मेहता समेत परिजनों के साथ रात्रि में अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। देर रात लगभग आधे दर्जन हथियारबंद नकाबापोश अपराधियों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुस हथियार के बल पर घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया।
अपराधियों ने व्यवसायी अर्जुन मेहता, भाई रंजीत मेहता, बूढ़ी मां टिकालो देवी, रंजीत मेहता की पत्नी सरिता देवी, बहन उर्मिला देवी, भतीजी समेत अन्य परिजनों को हथियार के बल पर एक कमरे में सभी को बन्धक बनाकर करीब एक घंटे तक सभी कमरों में जमकर लूटपाट की। वहीं अपराधियों ने अर्जुन मेहता व उनकी माँ के विरोध किये जाने पर उनके साथ मारपीट की। साथ ही हो- हंगामा करने पर जान से मारने की धमकी दी। भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि दुकान और आवास में रखे करीब 14 लाख रुपये नकद सहित लाखों रुपए मुल्य के आभूषण को अपराधियों ने लूट लिया।
वहीं अपराधियों ने सभी का मोबाइल अपने पास जब्त कर लिया था और जाते वक्त फेक कर चले गए। जिसमें एक मोबाइल छोड़ बाकी बरामद कर लिया गया है। इधर घटना की सुचना पाकर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय, घाटो ओपी प्रभारी सदानंद प्रसाद, सअनि सुधीर ठाकुर, हीरालाल मुंडू सदल बल घटनास्थल पहुंचकर भुक्तभोगियों से पूछताछ की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसिया जांच पड़ताल प्रारंभ कर मामले का जल्द उद्भेदन करने की बात कही। इधर, पुलिस क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर अपराधियों की धर पकड़ की तैयारी में जुटी है। वही, खोजी कुत्ता टीम द्वारा भी घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है। मामले को लेकर भुक्तभोगी अर्जुन मेहता द्वारा कुजू ओपी में आवेदन दिया गया है। इस संबंध में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद से पूछे जाने पर कहा कि डकैती की सूचना मिली है। जिस पर प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही, सीसीटीवी का स्टडी किया जा रहा है। उन्होंने मामले का जल्द उदभेदन करने की बात कही।