Ranchi: रामनवमी के अवसर पर राजधानी रांची राम मय नजर आया । सभी धार्मिक स्थानों में सुबह से ही श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई जो पुजा अराधना में व्यस्त नजर आ रहे थे । पुरा शहर बड़े छोटे महावीर झंडे से पटा नजर आ रहा था । मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था । ध्वनि विस्तारक यन्त्र पर धार्मिक संगीत बज रहे थे । आज जय श्री राम का नारा चारो ओर गुंजायमान था ।राजधानी में इस मौके पर हजारों महावीर झंडे के साथ लाखो लोग पारंपरिक हथियार के साथ विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए।
रातु रोड, बरियातू, कांके समेत सैकड़ो अखाड़े के खिलाड़ी हथियार के साथ अपने अपने खेल और कर्तव्य को दिखा रहे थे।हलांकि अपराह्न के समय तेज आंधी-तूफान होने के बाद भी श्री राम के भक्त पर उनके उत्साह में कमी नही देखी गई। आज जब मुख्य मंत्री तपोवन श्री राम मन्दिर में भक्तो को सम्बोधित कर रहे थे तब वहां एक छोटी दुर्घटना हुई, साउंड सिस्टम के कुछ बाक्स आंधी-तूफान के कारण श्री राम के भक्तो पर गिर गये , कुछ लोगो को चोट आई। धायल लोगो को लेकर एंबुलेंस से उन्हे चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा गया ।
विशाल शोभायात्रा शहर के विभिन्न सड़कों से होकर तपोवन मंदिर पहुंचा। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया था।आंधी-तूफान के बाद भी शोभा यात्रा में शामिल रामभक्त झुकते हुए जय श्री राम के नारा लगाते हुए तपोवन मंदिर तक गये।शोभा यात्रा का नेतृत्व श्री रामनवमी श्रृंगार समिति के पदाधिकारीगण कर रहे थे।जिसके साथ लगभग सौ से अधिक विभिन्न अखाड़े के हजारो सदस्य शामिल थे ।शोभा यात्रा में दर्जनाधिक झांकी भी शामिल थे।शोभा यात्रा मार्ग पर विभिन्न संगठनों के द्वारा ठंडे पेयजल की व्यवस्था थी।जगह जगह प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी।आज पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के ऐतिहासिक प्रबंध किये थे।
हम अपने जीवन में भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करें, क्योंकि इसमें सबका कल्याण निहित है- हेमंत
तपोवन मंदिर में भगवान श्री राम जानकी का दर्शन कर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम अपने जीवन में भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करें, क्योंकि इसमें सबका कल्याण निहित है। इस मौके पर उन्होंने प्रभु श्री राम जी के चरण में शीश नवाकर राज्य वासियों की उन्नति, सुख- समृद्धि, शांति और स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद लिया। सभी को पावन पर्व रामनवमी की अनंत बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी हमारे आदर्श हैं। रामनवमी महापर्व आपसी एकता, बंधुत्व, सौहार्द और वर्षों से चली आ रही परंपरा और संस्कृति को मजबूत बनाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक- धार्मिक स्थलों को संरक्षित और विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। तपोवन मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र का विकास इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है । इस मंदिर को एक प्रतीक के रूप में विकसित किया जा रहा है।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी और श्री राम -जानकी तपोवन मंदिर समिति तथा श्री श्री महावीर मंडल निवारनपुर समिति के सदस्यगण मौजूद थे।