पटना।
पटना के आर ब्लॉक से दीधा के बीच निर्मित सड़क का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी को नयी सौगात दी। चार व छह लेन वाली इस सड़क के जरिए कुछ ही मिनट में आर ब्लॉक से दीधा तक की दूरी तय करेंगे। इससे आम लोगो को काफी सुविधा मिलेगी। यह सड़क का नामाकरण भारत रत्न दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है। करीब 379.57 करोड़ रूप्ए की लागत से निर्मित इस सड़क पर एक जनवरी से ही वाहनो का परिचालन ट्रायल के तौर पर जारी रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने मीडिया वालो को जानकारी दी की दीधा आर ब्लॉक रोड अटल पथ का हिस्सा है। कुछ माह के अंदर इस सड़क को गंगा पथ और जेपी सेतु से जोड़ा जाएगा। इस योजना पर काम किया जा रहा है। वहीं राज्य एवं निर्माण के अधिकारियों ने कहा कि पटना जंक्शन से दीधा जाने वाली ट्रेन सेवा बंद होने पर लोगाे को परेशानी हो रही थी। फिर जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क योजना का काम किया गया है। वर्ष 2018 में रेलवे से भूमि हस्तांतरण के बाद सड़क का निर्माण शुरू किया गया।