कोडरमा। कोडरमा स्टेशन के इंक्वायरी में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मी रेलवे टिकट का अवैध कारोबार कर रहा था। बुधवार को आरपीएफ ने इसका फंडाफोड़ करते हुए कर्मी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया कर्मी ऐनल कुमार रजक उम्र 29 वर्ष पिता द्वारिका रजक साकिन लरियाडीह कोडरमा का रहनेवाला है। कर्मी के मोबाइल को चेक करने पर उसमे तीन अदद पर्सनल यूजर आईडी 01.ainlkumar9 02.skkqrl2. 03.Aniljmt मिला। उक्त आईडी से फ्यूचर जर्नी के तीन अदद e tickets व पास्ट जर्नी के सात e tickets बरामद किया गया। ।
आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि रेलवे बोर्ड से डाटा प्राप्त हुई की ई मेल आईडी ainlraj02@gmail.com के द्वारा रेलवे के e टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जांच के दौरान पता चला कि उपरोक्त e mail id उक्त युवक को है जो वर्तमान समय में वह कोडरमा रेलवे स्टेशन के इंक्वायरी में कार्यरत है। सूचना के सत्यापन के क्रम में रेलवे स्टेशन में उक्त इंक्वायरी क्लर्क को पकड़ा गया ।
टिकट के बाबत पूछने पर पकड़े गए व्यक्ति ऐनल कुमार रजक के द्वारा बताया गया कि सभी टिकट जरूरतमंद यात्रियों के लिए काटे गए है जिसमे प्रत्येक ब्यक्ति से कमीशन के रूप में 300 से 400 रुपये लिया हूं। अग्रिम कार्यवाही के तहत उसके मोबाइल से सभी टिकटों का प्रिंट लिया गया तथा टिकट काटने वाले मोबाइल को जप्त किया गया। मामले को लेकर आरपीएफ पोस्ट पर मामला दर्ज किया गया है।