नवादा।
रजौली जंगल में अवस्थित माइका माइन्स में अवैध उत्खनन की सूचना पर एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को छापेमारी कर ब्लास्टर सहित कई संयंत्र जब्त की। एसडीओ को करोड़ों रुपए के माइका के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। इसको लेकर अवैध उत्खननकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। छापेमारी में शामिल पुलिस बल का नेतृत्व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय कर रहे थे।
हाल के दिनों में माइका माइन्स पर कई बार छापेमारी कर संयंत्रों की बरामदगी की गई है। पर अबरख माफिया का कारोबार रुक नहीं रहा है। एसडीपीओ आजाद ने कहा कि जंगल के बीच माइका माइन्स होने के कारण कार्रवाई मुश्किल है पर इस पर रोक लगाना जरूरी है। भयवश ग्रामीण भी अवैध उत्खनन कर्ताओं का समर्थन करते रहे हैं। यही वजह है कि उत्खनन की गतिविधियों की जानकारी प्रशासन तंत्र तक नहीं पहुंच पाती है। उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन में बिहार के साथ-साथ झारखंड के कोडरमा और गिरिडीह जिले के माफिया शामिल हैं।