Hazaribagh: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 15 मार्च को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर लीक कराने की आशंका में हजारीबाग पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। अभ्यर्थियों से पैसे लेकर परीक्षा दिलाने वाले सॉल्वर गैंग की सूचना पर हजारीबाग पुलिस शहर के दो-तीन होटल सहित बरही में दो बसों से परीक्षा में शामिल होने जा रहे करीब 400 अभ्यर्थियों को पकड़ा है। जानकारी अनुसार पेलावल थाना अंतर्गत कोहिनूर होटल में लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों को होटल में प्रशासन ने रोका है। बताया जाता है कि ये सभी छात्र बिहार मे आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे । तभी हजारीबाग पुलिस को इस बात की भनक लगी है । प्रशासन ने दो गाड़ी में अभ्यर्थियों को रोका है। कुछ गाड़ी को नगवां टोल प्लाजा के पास रोका गया है। उनसे गोपनीय जगह में पूछताछ की जारी है.
जानकारी अनुसार बिहार में शुक्रवार को हो रहे टीआई-3 परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को दो-तीन दिन पूर्व हजारीबाग लाया गया था। यह बताया जा रहा है कि यहां प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था। शुक्रवार को अभ्यर्थी-अलग बस से परीक्षा स्थल के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान पुलिस को इनपुट से मिली जिस आधार पर या ऑपरेशन चलाया गया। सबसे अहम बात यह है कि इनमें से किसी के परीक्षार्थियों के पास उनका मोबाइल नहीं है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। ब्रज वाहन भी होटल के बाहर खड़ी है। किसी भी व्यक्ति को होटल में जाने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने फोन पर यह जानकारी दि कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला प्रश्न पत्र लिक से जुड़ा हुआ है। अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है वह प्रश्न क्या परीक्षा में आया है या नहीं. इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है।
पकड़े गए सभी अभ्यर्थियों बिहार और आस पास के बताये जा रहे है।बी पी एस सी के शिक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा से पुर्व प्रश्न पत्र देकर उसी आधार पर तैयारी कराया जा रहा था ।मामला प्रश्न पत्र लीक से सम्बन्धित बताया जा रहा है ।जिस बस से इन्हे हजारीबाग लाया गया था वह बिहार नबंर की बतायी जा रही है जिन्हे आज अहले सुबह गंतव्य किया जा रहा।
सूत्र के अनुसार हजारीबाग एस पी को यह गुप्त सूचना मिली थी की उक्त स्थान पर तैयारी चल रही है । जिसके बाद एस पी ने तत्काल टीम गठित कर छापामारी के लिए धावा बोला । धावा दल के पहुंचने के पहले ही दो बस में सवार लगभग दो परीक्षार्थी अपने केन्द्र के लिए निकल चुके थे । शेष परीक्षार्थी निकलने की तैयारी कर रहे थे ।पुलिस ने तत्काल बरही थाना पुलिस को अलर्ट कर दोनो बस को कब्जा में लेकर सभी परीक्षार्थी को हिरासत में लिया । शेष परीक्षार्थी को होटल और धर्मशाला में थे ,उन्हे भी डिटेन कर कब्जे मे लिया।
बिहार पुलिस की एक टीम आज के प्रश्न पत्र को लेकर हजारीबाग पहुंच गई है जो छात्रो से बरामद प्रश्न पत्र से मिलान कर जांच में सहयोग कर रही है।दो बस जो बरही थाना में पकड़ी गई है उनमें महिलाओ की संख्या अधिक है ।उनके छोटे छोटे बच्चे भी साथ है ।छापामारी के समय कुछ परीक्षार्थी मौका देखकर फरार हो गए। हिरासत में लिए गए लोगों को बस मे ही बन्द कर रखा गया था ।भूख और प्यास से बस में सवार लोगो की परेशानी चरम पर बताई गई। इधर हजारीबाग के होटल और धर्मशाला में जो लोग पकड़े गये उनसे कड़ी पुछ ताछ अभी चल रही है।