बेगूसराय।

बेगूसराय पुलिस ने मंगलवार को गढ़पुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बिजहा गांव में मंगलवार को एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री का शव संदिग्ध हालत में बरामद की है। मृतक की पहचान मानिकपुर गांव निवासी रामाश्रय यादव के रूप में की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतकों के परिजनों ने घर से बुलाकर रामाश्रय की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात को कनौसी निवासी अशोक नामक युवक उसे बिजली ठीक कराने के नाम पर बुलाकर ले गया था। इसके बाद वह रात भर नहीं लौटा। खोजबीन के दौरान मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि मानिकपुर गांव और कावर के बीच एक गड्ढा से पिछले 5 दिनों से अवैध बिजली कनेक्शन कर कई मोटर पंप से पानी निकाला जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि अवैध बिजली कनेक्शन में पैसे के लेनदेन को लेकर रामाश्रय की हत्या कर दी गई है।