Latehar: मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी संधू मुंडा की मौत का मामला अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर लाठी डंडे से पीटने से हुए गहरे जख्म के कई निशान हैं। परिजन इस मामले को लेकर काफी आक्रोशित दिख रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि कैदी की जेल में पीट-पीटकर हत्या की गई है।
जानकारी के अनुसार संधू मुंडा वृद्ध दंपत्ति की हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद था । शनिवार को मंडल कारा में बंद कैदी संधू मुंडा की मौत इलाज के दौरान हो गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त किए और परिजनों को इसकी सूचना दी। शनिवार की शाम परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को देखा।
शव देखने के बाद काफी भड़क गए । परिजनों का कहना था कि मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि आज तक कभी भी संधू को मिर्गी का दौरा नहीं पड़ा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि संधू मुंडा की पिटाई की गई है, जिससे उसकी मौत हुई है। परिजन इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे थे। इधर घटना के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि जेल में किसी विचाराधीन कैदी की मौत काफी गंभीर मामला है। इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हों उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।