रांची। जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी और उसके भाई के इशारे पर साजिश रचते हुए पिकअप वैन से टक्कर मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिकअप वैन व रेकी में प्रयुक्त मारूति ओमनी कार भी जब्त किए गए है। पकड़े गए अपराधियों में जियाउल अंसारी, अल्ताफ अंसारी उर्फ चरकू, जिसान अंसारी और आफताब खान उर्फ सद्दाम है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को बताया कि मांडर थाना कांड संख्या 164/19 में जेल में बंद अभियुक्त विशाल आनंद साहू और उसके भाई विकास साहू ने रवीेंद्रनंद तिवारी की हत्या की साजिश रची थी। मृतक रवीन्द्रनंद तिवारी को न्यायालय में 28 सितंबर 2021 को गवाही होनी थी। गवाही के पूर्व वादी की हत्या के लिए गिरफ्तार अपराधियाें को 5 लाख रूपए देने की सुपारी दी गई थी।
न्यायालय में गवाही के एक दिन पूर्व 27 सितंबर को कार से मुडमा चौक के पास रेकी की गई। शाम को जब रवींद्रनंद तिवारी अपने मोटरसाईकिल से मुडमा चौक पर आए और ब्राम्बे मुख्य पथ पर आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने जानबुझकर रवींद्रनंद तिवारी की मोटरसाईकिल में पिकअप वैन से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। इसको लेकर मृतक के पुत्र ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।
हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम में डीएसपी अनिमेष मैथानी के अलावा इंस्पेक्टर संजीव कुमार,एसआई राणा जंग बहादुर सिंह, अनेश्वर सिंह, सालूका कालुिन्डया, प्रदीप चौबे, योगेंद्र सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।