रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को राज्य को कई सौगात देंगे। इसमें रांची लोकसभा क्षेत्र को 1000 करोड़ से अधिक का तोहफा मिलेगा। रांची सांसद संजय सेठ ने इसकी जानकारी देते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है। सांसद संजय सेठ ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इसमें 533 करोड़ की लागत से रातू रोड में बनने वाली एलिवेटेड रोड की योजना शामिल है। इससे रांची वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस रोड की मांग 1980 के दशक से ही चल रही है। इसको लेकर कई आंदोलन भी हुए । 2024 तक यह रोड बनाने का लक्ष्य है। इसके अलावा 447 करोड़ की लागत से रांची स्टेशन को शानदार सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।आने वाले समय में यह देश के पांच सबसे सुंदर स्टेशनों में से एक होगा। इसके अलावा रांची गुमला रोड पर आरओबी और दूसरे कामों का प्रधानमंत्री के हाथों ऑनलाइन शिलान्यास होगा। रांची लोकसभा को उनके हाथों मिलने वाले इतने सौगातों के लिए वे क्षेत्र की जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद भी देते हैं।
संजय सेठ ने कहा कि रातू रोड में पर्यावरण प्रदूषण, ट्रैफिक जाम की समस्या अरसे से रही है। इस इलाके में बगैर ज्यादा तोड़ फोड़ किये एलिवेटेड रोड बनना है। इसके लिये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की विशेष पहल रही है। एलिवेटेड रोड सिंगल पीलर पर बनेगा। उस पर फोर लेन की सड़क बनेगी। सांसद ने कहा कि स्वॉयल टेस्टिंग के बाद अब पिलर डालने का काम शुरू होगा। ऐसे में कुछ दिनों के लिए रातू में जाम की समस्या और भी बढ़ेगी। उन्होंने यातायात समिति की बैठकों में कई बार रातू रोड के जाम से राहत को वैकल्पिक सुझाव दिये पर उन पर गंभीरता से काम नहीं हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रांची डीसी को वैकल्पिक प्लान पर काम करने की जरूरत है, ताकि रोड बनने तक नागरिकों को जाम से राहत मिले।
सांसद ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने को अब तक सांसद की ओर से 50 हजार से अधिक थैले का वितरण किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव में हर नागरिक को चाहिये कि वह प्लास्टिक की आदत छोड़े, झोला टांगने की आदत लगाये। इसमें सरकार, प्रशासन के साथ साथ जनता का भी सहयोग जरूरी है।