नई दिल्ली।
अगले 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भाग लेंगे। ब्रिटेन के विदेश सचिव ने इस बात की पुष्टि की है। मालूम हो कि 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के समकक्ष से टेलीफोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया था। ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिकन राव ने इसकी पुष्टि करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ संयुक्त वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री द्वारा निमंत्रण स्वीकार करना भारत ब्रिटेन संबंधों के नए युग का प्रतीक है। मालूम हो कि 27 साल के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे ।