.आज का दिन झारखंड के इतिहास में लिए ऐतिहासिक : मुख्यमंत्री
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देवघर में सौगातों की बारिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन सहित 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य के मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में हाईवेज, रेलवेज, एयरवेज, वाटरवेज, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। इन सभी सुविधाओं का राज्य के आर्थिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है। इससे बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को काफी आसानी होगी। उड़ान योजना के माध्यम से आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने के संदर्भ में, प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिखाई दे रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 वर्षों में हवाई अड्डों, हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्रोम के माध्यम से लगभग 70 नए स्थान जोड़े गए हैं। आज आम नागरिकों को 400 से अधिक नए रूटों पर हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। 1 करोड़ से अधिक लोगों ने बहुत सस्ती हवाई यात्रा की है और इनमें से कई लोगों ने पहली बार हवाई यात्रा का अनुभव किया है। प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान आज से शुरू हो गई है और रांची, दिल्ली तथा पटना के लिए उड़ानें जल्द ही शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि बोकारो और दुमका में हवाई अड्डों का काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश में आस्था और अध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी ध्यान दे रही है। प्रसाद योजना के तहत बाबा बैद्यनाथ धाम में भी आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इस प्रकार जब संपूर्णता की सोच से काम होता है तो पर्यटन के रूप में समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र को आय के नए साधन मिलते हैं और इनसे नई सुविधाएं नए अवसर पैदा होते हैं।
देवघर में विकास परियोजनाएं
बाबा वैद्यनाथ धाम देश भर के श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। बाबा वैद्यनाथ के लिए सीधा संपर्क उपलब्ध कराने के एक कदम के रूप में प्रधानमंत्री ने देवघर हवाई अड्डे का लोकार्पण किया। इसे अनुमानित रूप से लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन की क्षमता सालाना लगभग पांच लाख यात्रियों की है।
देवघर में एम्स पूरे इलाके में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक वरदान है। एम्स, देवघर की सेवाओं में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री ने एम्स, देवघर रोगी (इन-पेशेंट) विभाग (आईपीडी) और ऑपरेशन थिएटर संबंधी सेवाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। यह प्रधानमंत्री के देश के सभी हिस्सों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के विजन के अनुरूप है। प्रधानमंत्री ने 25 मार्च 2018 को एम्स देवघर की आधारशिला रखी थी। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में 2,000 तीर्थयात्रियों की क्षमता वाले दो बड़े तीर्थ मंडली भवनों का विकास, जलसर झील के फ्रंट का विकास, शिवगंगा तालाब विकास आदि शामिल हैं। नई सुविधाओं से हर साल बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री ने 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर एनएच-2 के गोरहर से बरवाड़ा खंड को छह लेन, राजगंज-चास से एनएच-32 की पश्चिम बंगाल सीमा तक चौड़ीकरण आदि परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा, जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनमें एनएच-80 के मिर्जाचौकी-फरक्का खंड को चार लेन का बनाना, एनएच-98 के हरिहरगंज से परवा मोड खंड को चार लेन का बनाना, एनएच-23 के पालमा से गुमला खंड को चार लेन का बनाना, एनएच-75 के कुचेरी चौक से पिस्का मोड खंड पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाना आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में संपर्क को और प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही आम जनता के लिए आवाजाही आसान हो जाएगी।
मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन झारखंड के इतिहास में लिए ऐतिहासिक है। एयरपोर्ट देवघर परिसर के इस प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल रमेश वैस, केंद्रीय मंत्री आप सबको इस ऐतिहासिक दिन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। आज सिर्फ देवघर के लिए नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि जब हम सपने देखते है और उसे जब हकीकत में देखते है तो काफी खुशी होती है। उस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री झारखंड आये हैं। राज्य के विकास में मार्गों की बहुत भूमिका होती है। झारखंड वर्षों से देश को खनिज संपदा उपलब्ध करा रहा है। केंद्र सरकार का सहयोग अगर राज्य को मिलता रहा तो यह राज्य विकास की ओर बढ़ता रहेगा।
झारखंड में जल्द ही तीन और एयरपोर्ट बनाए जाएंगे-ज्योतिरादित्य
मौके पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य ने उद्घाटन समारोह में घोषणा की कि झारखंड में जल्द ही तीन और एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। बोकारो, दुमका व जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। इनके निर्माण के साथ झारखंड में 14 एयररुट बनेंगे। सिंधिया ने कहा कि आध्यात्म, धर्म और संस्कृति को जोड़ने का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है। आस्था के गौरव को प्रतिबिम्बित करना प्रधानमंत्री का ध्येय है। उन्होंने बताया कि देवघर एयर पोर्ट पर पांच लाखों की कैपेसिटी है। देवघर को रांची, पटना के साथ जोड़ा जाएगा। आनेवाले दिनों में देवघर को दिल्ली से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प है कि हवाई चप्पल पहननेवाले भी हवाई यात्रा करे। 14 नए रूट झारखंड के लिए परिचालित होंगे। भारत को भारत से जोड़ने का सपना प्रधानमंत्री का है। 70 साल में 74 हवाई अड्डे थे आठ वर्षों में 68 हवाई अड्डे बने हैं।
स्वागत भाषण में गोड्डा सांसद निशिकांत ने कहा कि गुजरात का देवघर से एक कनेक्शन है। महात्मा गांधी ने देवघर से आजादी की लड़ाई की शुरुआत की बात कही थी। साथ ही उन्हीं के प्रयास से देवघर बाबा मंदिर में अछूतों का प्रवेश संभव हो पाया। निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी महात्मा गांधी के एजेंडे को आगे लेकर जा रहे हैं। उन्होंने एक अनुसूचित जनजाति से आने वाली महिला द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर महात्मा गांधी के कड़ी को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की तरफ से एक लाख करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गयी है। योजनाएं इतनी की गिनती शुरू करूं तो 20 मिनट लग जाएंगे। आखिर में दुबे ने मोदी को महामानव कह कर संबोधित किया और अपना स्वागत भाषण खत्म किया।
पीएम ने 12 ज्योतिर्लिंगो में नौवा ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की, रोड शो में उमड़ा सैलाब
पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले राजनेता बन गए, जिन्होंने पद पर रहते 12 ज्योतिर्लिंगो में नौंवा ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ की पूरे वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की। मंदिर में उनके साथ राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादिव्य सिंधिया, सांसद निशिकांत दूबे और मंत्री मिथिलेश ठाकुर उपस्थित थे। पीएम रोड शो के बाद बाबा मंदिर पहुंचे थे। एक घंटे से अधिक चले इस रोड शो में हर-हर महादेव का नारा पूरी नगरी में गूंजता रहा। रोड शो में लोगों की भीड़ और उत्साह से प्रधानमंत्री गदगद दिखे। देवघर मंदिर के प्रमुख पंडा ने प्रधानमंत्री को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा करायी। प्रधानमंत्री ने देवघर के मनोकामना लिंग पर जलार्पण किया।