राजकोट/ अहमदाबाद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजकोट में 1195 कराेड़ की लागत से बनने वाले 750 बेड के एम्स की आधारशिला रखी। वीडियो कांफ्रेंसिंग से आधारशिला रखते हुए मोदी ने कहा कि देश में जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण का अभियान शुरू किया जाएगा। मोदी ने लोगों से दवाई भी और कड़ाई भी मंत्र के साथ आगे बढ़ने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजकोट में एम्स मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली एक और कड़ी जुड़ रही है। गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा। स्वास्थ्य पर जब चोट होती है तो जीवन का हर पहलू प्रभावित होता है। पूरा सामाजिक दायरा उसकी चपेट में आ जाता है। इसलिए 2020 साल के अंतिम दिन देश के लाखों डॉक्टर, हेल्थ वॉरियस, सफाई कर्मियों और दूसरे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है।
कर्तव्य पथ पर जीवन देने वाले को नमन करते हुए मोदी ने कहा कि भारत जब एकजुट होता है तो मुश्किल से मुश्किल संकट का सामना करना आसान हो जाता है। एकजुटता के साथ समय पर प्रभावी कदम उठाने पर ही हम बेहतर स्थिति में हैं। घनी आबादी वाले 130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश में एक करोड़ लोग बीमारी से लड़कर जीत चुके हैं।
मोदी ने कहा कि गुजरात में बीते 6 साल के दौरान इलाज और मेडिकल एजुकेशन को लेकर जिस स्केल पर काम हुए हैं उसका लाभ मिल रहा है। एम्स की तर्ज पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना से डेढ़ करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इससे गरीबों के ₹30 हजार करोड़ से अधिक बचे हैं। मौके पर सीएम विजय रुपाणी, राज्यपाल देवव्रत आचार्य, सांसद सीआर पाटील और सहित अन्य 400 मेहमान मौजूद थे।