आरा।
नाराज पार्षदो ने आरा नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इससे नगर निगम की सता पलटने की संभावना बढ़ गई है। इस बीच पक्ष और विपक्ष अपने अपने बहुमत जुटाने की कोशिश में लग गए है। सता के खेल में मेयर और डिप्टी मेयर ने अपने समर्थको को आरा से बाहर पिकनिक मनाने भेज दिया है ताकि विपक्षियो को उनसे संपर्क करने का मौका नहीं मिले। वहीं पार्षदो की विपक्षी गुट मेयर रूबी तिवारी और डिप्टी मेयर पुष्पा कुशवाहा की सता हिलाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर वार्ड पार्षदो के हस्ताक्षर कराए जा रहे है। जगह-जगह बैठको का दौर चल पड़ा है।
शह और मात के इस खेल में सत्ता परिवर्तन की रणनीति बनाने के दौरान में एक वार्ड पार्षद हिमांशु सिन्हा के आवास पर कई पार्षदो और महिला पार्षदो के पतियों की शराब पार्टी की गई थी। इसमें हथियार का भी प्रदर्शन हुआ था। इस बीच किसी ने मुखबिरी करते हुए तत्कालीन एसपी राकेश दूबे को फोन कर दी। सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने 7 लाख रूपए नगदी सहित, हथियार और शराब की बोतले बरामद करते हुए 18 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। इससे सत्ता पलटने के गेम को धक्का लगा था। लेकिन एक बार फिर से पक्ष और विपक्ष की गोलबंदी तेज होने लगी है।
आरा नगर निगम में कुल 45 वार्डो में 45 वार्ड पार्षद चुनाव जीत कर आये थे, जिसमें से दो वार्ड पार्षदो की मौत हो गई है, जबकि एक वार्ड पार्षद की सदस्यता रद्द हो गई है। इस तरह वर्तमान में कुल 42 वार्ड पार्षद पक्ष और विपक्ष की निगम की राजनीति में सक्रिय हैं।