रांची । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अष्टम अधिवेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। अधिवेशन आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष पूर्व सांसद महेश पोद्दार एवं मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि अधिवेशन का उद्घाटन मारवाड़ी भवन में 13 नवंबर को पूर्वाहन 10.30 बजे राज्यपाल रमेश बैस करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के बतौर शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का ऐसा कोई भव्य आयोजन हो रहा है। इसके कारण सदस्यों में काफी उत्साह है। अधिवेशन के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल अपने पद की शपथ लेंगे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया होंगे। समापन समारोह अपराहन 3:30 होगा समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य वक्ता कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० पवन पोद्दार विशिष्ट अतिथि धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल होंगे।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। झारखंड में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। पूरे राज्य में 1001 नए सदस्य जोड़ने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि हमें 87 साल पुरानी अपनी सामाजिक संस्था पर गर्व है। वर्ष 1935 में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना कोलकाता में हुई थी। यह संस्था देश भर के मारवाड़ी समाज के सदस्यों के बीच समन्वय करती है। इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुधार और सेवाकार्य भी चलाए जाते हैं।
सम्मेलन ने देश भर में मारवाड़ी समाज के बीच पंचायत व्यवस्था भी लागू कर रखी है। ताकि आपसी विवादों का सामाजिक रूप से निराकरण संभव हो। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में भागीदारी को लेकर सभी जिले में काफी उत्साह देखा जा रहा है। तथा अधिवेशन में 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन को सफल बनाने एवं तैयारियां हेतु बनाए गए अधिवेशन स्वागत समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं व्यवस्था प्रमुख विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में 100 से भी अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, स्वागत मंत्री ललित कुमार पोद्दार, बसंत कुमार मित्तल, पवन शर्मा, विनय सरावगी, मनोज बजाज, संजय सर्राफ, अनिल अग्रवाल, रवि शर्मा, भगवती भुवालका, मनोज रूईया, प्रदीप राजगढ़िया, अरुण बुधिया, अशोक नारसरिया, राजकुमार केडिया, कौशल राजगढ़िया, चंडी प्रसाद डालमिया, मनोज चौधरी, प्रेम कटारुका, निर्मल बुधिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, राहुल मारू, प्रकाश बजाज, अजय बजाज, सुनील केडिया, आनंद जालान, आकाश अग्रवाल, राम बांगड़, सुभाष पटवारी, विकास अग्रवाल, शशांक भारद्वाज, श्याम सुंदर शर्मा, अमित शर्मा, रोहित पोद्दार, सौरभ सरावगी, अनु पोद्दार, नेहा पटवारी, स्वागत समिति के मीडिया संयोजक संजय सर्राफ के अलावे बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।