नई दिल्ली।
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को उप चुनाव के तारीख का भी ऐलान कर दिया। बिहार की एक लोक लोकसभा सीट सहित देश भर की 56 विधानसभा सीटों पर 3 और 7 नवंबर को मतदान होगा। वही नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए उपचुनाव के तारीखों में असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 विधानसभा सीटों को शामिल नहीं किया गया है।
आयोग की ओर से घोषित किए गए उपचुनाव में बिहार की बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट सहित छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की 8 हरियाणा की एक, झारखंड की दो कर्नाटक की दो, मध्य प्रदेश की 28, मणिपुर की दो, नागालैंड की दो, उड़ीसा की दो, तेलंगाना की एक और उत्तर प्रदेश की 7 सीटें शामिल हैं। कुल 54 सीटों पर एक साथ तीन नवंबर को और बाकी बची लोकसभा की एक सीट व मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
विधानसभा की 54 सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी किए गए तिथियों के अनुसार 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। वही 16 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 19 तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 3 नवंबर को होगा। वहीं बिहार की बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट और मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। नामांकन ओं की जांच 21 अक्टूबर को होगी। 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इन सीटों पर मतदान 7 नवंबर को होगा।
चुनाव आयोग का असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर कहना है कि यहां एक और जहां चुनाव कराने को लेकर परेशानी है वहीं दूसरी ओर इन राज्यों में अगले साल मई में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इसी कारण से इन राज्यों के उपचुनाव को नहीं कराने का फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के 3 चरणों में होने वाले मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी।