कोलकाता।
नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सोमवार को ममता कैबिनेट के दो मंत्रियों सहित टीएमसी के 4 बड़े नेताओं की गिरफ्तारी से पश्चिम बंगाल में सियासी पारा चढ़ गया है। तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी की सूचना पर स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। वहीं बाहर में तृणमूल के समर्थकों की भारी भीड़ पर केंद्रीय बलों को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। तृणमूल कांग्रेस की महिला मोर्चा ने कोलकाता आयुक्त को पत्र लिखकर सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
महिला मोर्चा की ओर से मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि सीबीआई के अधिकारी गैरकानूनी तरीके से तृणमूल नेताओं के घर के अंदर घुसे और जबरदस्ती उन्हें उठाकर ले गए। शिकायत में कहा गया है कि विधायकों की गिरफ्तारी के लिए नियमानुसार विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति की जरूरत पड़ती है लेकिन सीबीआई ने अनुमति नहीं ली। राज्य प्रशासन का भी सहयोग नहीं लिया।