पटना।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कृषि कानूनों और बढ़ते अपराध के विरोध में राजभवन के लिए मार्च निकाला पर पुलिस ने जीरो माइल के पास बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इससे आक्रोशित पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ वही सड़क पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। धरना के कारण पटना -गया हाईवे पर दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई। इस बीच कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे पर पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया तथा हल्की लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार समेत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। बाद में छोड़ दिया। वही पप्पू यादव ने कहा कि जाप किसानों के साथ है। किसानों के हित में आंदोलन जारी रखेंगे। मालूम हो कि कृषि कानून के खिलाफ जांच पटना की बड़ी पहाड़ी बाईपास में अनिश्चितकालीन धरना चला रहे हैं। धरना के दौरान किसानों के पांव धोने सहित सब्जियों और धान के साथ प्रदर्शन का कार्यक्रम भी किया गया है।
