रांची। आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने सोमवार को दलादली चौक पर हेमंत सोरेन को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने 1932 के खतियान के नाम पर लोगों को उलझा रखा है। इससे आधार पर स्थानीय नीति , नियोजन नीति का भरोसा देने वाली सरकार अब बैकफुट पर है और लोगों को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मामले में फेल है और युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, किसानों की दो लाख तक की लोन माफी आदि पर केवल छलावा कर रही हैं। सुदेश महतो ने कहा कि आजसू लगातार सरकार को झारखंड के हित में कदम उठाने के लिए मजबूर करती रहेगी।
केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को हर हाल में झारखंडी अस्मिता और विरासत को बचाना होगा। 1932 के खतियान के आधार पर नीतियां तय करनी होगी। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पार्टी पूरे राज्य में सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ,।नेताओं को मुकदमे के नाम पर विधानसभा घेराव कार्यक्रम में आने से रोका गया है।पर लाठी-डंडे और मुकदमे से कोई भी सरकार पार्टी को चुप नहीं करा सकती है।
उल्लेखनीय हो कि आजसू पार्टी की ओर से सोमवार को नियोजन नीति सहित अन्य सवालों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाना था, लेकिन पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रोक दिया। बैरिकेटिंग के कारण सुदेश महतो, विधायक लंबोदर महतो व अन्य को दलाली चौक पर रोका गया। हुसैनाबाद के पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया है।