मुजफ्फरपुर
दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भी कई राजनीतिक दलों द्वारा धन बल के साथ प्रचार प्रसार किए जाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई में एनडीए व महागठबंधन सहित कई उम्मीदवारों के पांच गाड़ियों को जप्त किया गया है। जिससे भारी संख्या में प्रचार-प्रसार सामग्री के साथ ₹1.40 लाख कैश बरामद किए गए हैं। इस मामले में एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी उम्मीदवारों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन सहित विभिन्न सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद इस पर निगरानी को लेकर बनी विशेष टीम द्वारा रविवार की देर रात जिले के 98- साहिबगंज विधानसभा क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरानविभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के पांच गाड़ियों को जब्त किया। जिसमें एनडीए समर्थित उम्मीदवार के दो वाहनों से प्रचार-प्रसार सामग्री के अलावा ₹1.40लाख बरामद किए गए। वही महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार के एक वाहन को भी पुलिस ने चुनाव प्रचार सामग्री के साथ जब्त किया। इसके अलावा छापेमारी में पतंग छाप और सिलेंडर छाप चुनाव चिन्ह पर खड़े उम्मीदवारों के दो प्रचार वाहनों को भी भारी मात्रा में प्रचार सामग्री के साथ जब किया गया।