कोडरमा।
चंदवारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को करीब 25 टन माइका फ्लेक्स लगे एक ट्रक को जब किया है। जब्त किए गए ट्रक पर लदे माइका फ्लेक्सको झुमरी तिलैया के झलपो स्थित राधे मोदी के गोदाम से एक्सपोर्ट के लिए कोलकाता ले जाने की जानकारी मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिना कागजात के अवैध तरीके से माइका फ्लेक्सका परिवहन कर दूसरे जगहों पर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने थाना के समीप संचालित चेक नाका पर उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया। मगर ड्राइवर तेज गति से गाड़ी को ले भागा। इसके बाद पीसीआर ने उक्त ट्रक को मदनगुंडी के पास पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी को हिरासत में लेकर ट्रक को जप्त कर थाने ले आई।
इसकी सूचना पर खनन विभाग के निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने वहां पहुंचकर जब्त किए गए माइका के कागजातों की छानबीन की। जानकारी अनुसार जांच के दौरान परिवहन कर ले जाए जा रहे माईका के संबंध में कोई भी वैध कागजात नहीं पाए गए। वहीं जब्त की गई माईका की कीमत लगभग ₹8 लाख बताई गई है। जानकारी के अनुसार उक्त माईका को झुमरीतिलैया के झलपो स्थित राधे मोदी के गोदाम से गिरिडीह के कुछ एक्सपोर्टर्स द्वारा खरीद कर कोलकाता भेजा जा रहा था। उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध तरीके से भारी मात्रा में ढिबरा का अवैध कारोबार पिछले कई सालों से संचालित होता आ रहा है। बीच-बीच में प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी अवैध व्यापार में शामिल कारोबारी इस धंधे में लगे हैं। जिले के झुमरीतिलैया स्थित राजगढ़िया रोड, झलपो, चित्रगुप्त नगर, गझंडी रोड, लोकाई रोड सहित कई अन्य जगहों पर काफी संख्या में माईका के अवैध गोदामों का संचालन किया जा रहा है। जहां जंगलों से अवैध तरीके से ढिबरा लाकर इसे प्रोसेसिंग कर दूसरे जगह पर सप्लाई किया जाता रहा है।
।