लातेहार
कपड़ा मिल में नौकरी दिए जाने की लालच देकर तमिलनाडु ले जायी जा रही 31 युवतियों को पुलिस ने बरामद किया गया है। बरामद किए गए युवतियों में 9 नाबालिग भी शामिल है। इनकी बरामदगी बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाढा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तमिलनाडु से इन लड़कियों को लाने के लिए भेजी गई एक विशेष बस से किया गया। अंचलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि सभी लड़कियों को को चेन्नई स्थित धागा कंपनी में नौकरी का लालच देकर चेन्नई ले जाया जा रहा था।
बरामद किए गए लड़कियों में लातेहार, लोहरदगा, रांची, सिमडेगा सहित कई जिलों की युवतियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि युवतियों को ले जाने से संबंधित वाहन में कोई पेपर नहीं पाया गया। वहीं जिस फैक्ट्री में उन्हें ले जाने की बात कही जा रही है उसका भी पेपर मौजूद नहीं था। अंचला अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवतियों ने बालूमाथ के शिवा उरांव नामक व्यक्ति द्वारा उन्हें तमिलनाडु ले जाने की बात बताई है। चेन्नई ले जाए जा रहे युवतियों को ₹9000 प्रति माह दिए जाने की बात कही गई थी। सीओ ने बताया कि बस के चालक को रूप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरामद किए गए युवतियों को बालूमाथ कस्तूरबा बालिका विद्यालय में रखा गया है।