हजारीबाग।
गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना पुलिस ने रविवार की रात एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध स्प्रीट बरामद किया है। इस सबंध में डीएसपी मनीष कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से इस स्प्रीट लोड कर ट्रक वृंदा से करमा मार्ग की ओर ले जाए जाया जा रहा है।इस सूचना पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए व उनके निर्देशन पर वृंदा से करमा जाने वाली रोड पर पुलिस की तैनाती कर उक्त वाहन के आने का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान करीब 2:30 बजे उक्त ट्रक आते हुए दिखाई दिया,जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का इशारा किया गया। इस क्रम में वाहन के चालक वाहन को खड़ा कर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के जवानो ने खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार चालक सचिन कुमार गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का रहने वाला है।

ट्रक की तलाशी के दौरान उसपर 35 लीटर के गैलन में रखे 140 गैलन स्प्रीट बरामद की गई। जिसकी कुल कीमत तीन लाख रूपये बताई गई है। गिरफ्तार चालक को पुछताछ के बाद जेल भेंज दिया गया। पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि उक्त अवैध स्प्रीट को कहां से लोड कर कहा आपूर्ति करने ले जाया जा रहा था। मामले में भादवि के अलावा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है।छापेमारी में डीएसपी मनीष कुमारके अलावा चौपारण थाना प्रभारी विनोद तिर्की व सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।