भागलपुर।

चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा बरती जा रही विशेष सतर्कता के दौरान लूट कांड को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। जानकारी के अनुसार एफसीआई नवगछिया से 500 बोरा चावल लोडकर बांका जा रहे एक ट्रक को अपराधियों ने कहलगांव के पास चालक को बंधक बनाकर ले भागने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने अगवा किए गए ट्रक को बरामद करने के लिए कहलगांव पुलिस को निर्देश दिया। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अनादीपुर नो एंट्री पुल के एनएच 80 के पास ट्रक के साथ अपराधी 22 वर्षीय गोलू कुमार यादव उर्फ मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के दौरान लूट कांड में शामिल अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने जब्त ट्रक से बंधक बनाए गए वाहन के ड्राइवर लालू कुमार यादव को भी मुक्त करा लिया। साथ ही ट्रक में रखे 500 बोरी चावल भी बरामद किया। पुलिस गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थानों और ऑफिस सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।