.मृतक सबइंस्पेक्टर कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड के रुपायडीह के रहनेवाले थें
palamu:
लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के बैरिया मोड़ के पास रात्रिगश्ती के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।घटना में लेस्लीगंज थाने में पदस्थापित सबइंस्पेक्टर सुनील यादव (28) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,जबकि चार जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना रात्रि लगभग 12 से 1 बजे की है। गंभीर रूप से घायल जवान वीरेन्द्र यादव, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार व बिनोद मुंडा शामिल है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु मेदनी राय मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतक सबइंस्पेक्टर कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड के रुपायडीह के रहनेवाले थें। वे 2018 में झारखंड पुलिस सेवा में बहाल हुए थें। जानकारी अनुसार 23 मई को उनकी शादी होनी थी।
जानकारी अनुसार लेस्लीगंज पुलिस सबइंस्पेक्टर सुनील यादव के नेतृत्व में गश्ती दल रात में पांकी- मेदिनीनगर मुख्य पथ पर गश्ती के दौरान महावीर मोड़ से लेस्लीगंज ब्लॉक होते हुए वापस थाना लौट रही थी। इस बीच थाना क्षेत्र के बैरिया मोड़ के पास सड़क किनारे पहले से एक ट्रक खड़ी थी। पुलिस की गाड़ी साइड लेकर आगे निकलना चाही, तभी सामने से एक ट्रक आती दिखी। सामने से आ रही गाड़ी से साइड लेने के दौरान ही पुलिस गाड़ी सड़क से 5-6 फिट नीचे गड्ढे में जा गिरी।इस दुर्घटना में सबइंस्पेक्टर सुनील यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुॅची थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुॅचकर सबइंस्पेक्टर के शव को पोष्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया। जहां एसपी संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने सलामी दी। प्रशिक्षु सबइंस्पेक्टर के शव को पूरे सम्मान के साथ पैतृक गांव भेजा जाएगा।