लातेहार। छिपादोहर थाना क्षेत्र स्थित सतनदिया के पास एक युवक का शव बुधवार को मिला है। मृतक की पहचान नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल में कार्यरत्त पुलिस जवान अविनाश कुमार के रूप में हुआ है। शव से थोड़ी दूर पर उसकी मोटरसाईकिल भी मिली है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला नदी में डूबने से मौत होने का लग रहा है।
मृतक पलामू जिले के लामी पतरा गांव का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार जंगल वार फेयर स्कूल में चालक के रूप में कार्यरत पुलिसकर्मी अविनाश कुमार सोमवार को ही छुट्टी पर मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा । मंगलवार को परिजन काफी खोज किए परंतु उसका कोई अता पता नहीं चल पाया था। बुधवार को नदी के किनारे उसका शव बरामद हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही छिपादोहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला नदी में डूबने से मौत होने का लग रहा है। परंतु पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा। इधर संभावना जताई जा रही है कि बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई होगी। नदी पार करने के दौरान पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल के साथ नदी की तेज धार में बह गया होगा।
उल्लेखनीय है कि सतनदिया नदी गारू और छिपादोहर के बीच स्थित है। महुआडांड़ या नेतरहाट से पलामू जाने के क्रम में रास्ते में यह नदी पड़ती है। तेज बारिश हो जाने के बाद नदी का पानी सड़क के ऊपर से होकर गुजरने लगता है। सोमवार को भी इस इलाके में काफी जोरदार बारिश हुई थी। संभावना जताई जा रही है कि सड़क के ऊपर से नदी के पानी का धार से गुजर रहा होगा और इसी दौरान पुलिस का जवान मोटरसाइकिल के साथ सड़क पार कर रहा होगा जिससे नदी के तेज बहाव मे वह मोटरसाइकिल के साथ बह गया होगा।