रांची। पुलिस की स्पेशल टीम ने रांची में चल रहे दूध में मिलावट के गोरखधंधे का खुलासा किया है। इसके साथ दो अवैध धंधेबाज हर्षवर्धन सिंह और रवि शेखर को गिरफ्तार भी किया है। हर्षवर्धन बंडू के पंजाबी ढाबा का मालिक है, जबकि रवि किशन पलामू के लेस्टलीगंज का रहने वाला है। जबकि मिल्क कंटेनर का चालक भागने में सफल हो गया। मामला बुंडू थाना क्षेत्र की है।
रांची एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। शुक्रवार की देर रात बुंडू में एनएच -33 के बगल में स्थित लाइन होटल में दूध भरे टैंकर से चोरी कर ड्रम में दूध निकाला जा रहा था। क्यूआरटी टीम ने होटल संचालक एवं सहयोगी को रंगेहाथ पकड़ा है। रंगे हाथ पकड़ा।
पकड़े गए लोगों के पास से सफेद रंग का पिकअप वैन वाहन, सुधा मिल्क का कंटेनर, 40 लीटर वाला दूध से भरा हुआ तीन एल्युमिनियम केन, ब्लू रंग का 200 लीटर वाला ड्रम में दूध भरा हुआ, मोटर, पाइप, एक काला रंग और ब्लू रंग का 500 लीटर वाला प्लास्टिक का टंकी , ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
एसडीपीओ बुंडू अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि गोबाईडीह एनएच 33 स्थित जय सिंह पंजाबी ढाबा में अवैध रूप से सुधा मिल्क के कंटेनर से दूध निकालकर उसमें पानी और अन्य पदार्थ मिलाकर अवैध कारोबार किया जा रहा है।
सूचना के बाद शनिवार तड़के दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया जबकि सुधा मिल्क कंटेनर का चालक भागने में सफल रहा। दोनों आरोपित और चालक कंटेनर से दूध की चोरी करते थे। उसकी भरपाई कंटेनर में पानी तथा अन्य पदार्थ मिलाकर करते थे। इस संबंध में बुंडू थाना प्रभारी राय सौमित्र पंकज भूषण के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम में अमित कुमार, एसएसपी की क्यूआरटी टीम सहित अन्य लोग मौजूद थे।