मुजफ्फरपुर।
जिले में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा करते हुए चार शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी राइफल, दो देसी पिस्टल, जिंदा गोली और 26 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार लोगों में अभयानंद शर्मा उर्फ रिंकू शर्मा, राहुल कुमार, वीरेंद्र ठाकुर और लोक रंजन उर्फ भोला शामिल है। बिहार से बाहर भी इन सभी का अवैध शराब का नेटवर्क होने की भी जानकारी मिली है।
पुलिस सभी की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है। जानकारी अनुसार गिरफ्तार अभयानंद शर्मा जिले के सदर क्षेत्र और सरैया क्षेत्र में एक बड़े निजी स्कूल राइजिंग इंडिया पब्लिक स्कूल के संचालक हैं। उनकी पत्नी जिला पार्षद रह चुकी है। इससे सहज अनुमान लगाया जा रहा है कि समाजसेवी और स्कूल के संचालक शराब माफिया बन गए हैं। इससे पुलिस की चुनौती और बढ़ गई है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार माफियाओं की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सभी कैश और चेक के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार करते हैं। बड़े अपराधियों और शराब कारोबारियों से इनके रिश्ते रहे हैं।