कोडरमा। मरकच्चो थाना क्षेत्र के दरदाही से गत दिनो हुई 33 केवी विद्युत तार तथा उपकरण की चोरी मामले का खुलासा कर मामले में संलिप्त चार अपराधियों को गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र के जितेंद्र स्वर्णकार और नवीन कुमार पांडेय तथा बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महेंद्र सिंह व सरजू सिंह शामिल है।
पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर 13 बंडल डॉक तार, 2 बंडल अल्यूमिनियम तार, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दस्ताना 3 स्टैग रड, इंसुलेटर, पंचकेवल तार, एक बंडल सहित एक बोलेरो जब्त किया गया है। चोरी गई तार व बिजली उपकरण विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल तिसरी के समीप व चुगलखार मध्य विद्यालय के पुराना भवन, बेंगाबाद से जब्त किया गया है।
जानकारी अनुसार 4 जुलाई की रात चोरों ने दरदाही में 3 किमी 33केवी तार की चोरी कर ली थी। मामले में गोपी कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर इंजिनियर चौधरी नरेन्द्र सिंह ने पांच जुलाई को मरकच्चो थाना मे मामला दर्ज़ कराया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी शाखा की टीम से पहले जितेंद्र और नवीन को गिरफ्तार किया जिसके बाद उन दोनों की निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्त महेन्द्र व सरजू कों गिरफ्तार कर लिया।