बागपत।
पुलिस मैनुअल का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के दाढ़ी रखने के मामले में निलंबित किए गए रमाला थाना के दारोगा इंतसार अली को शनिवार को दाढ़ी कटवाने के बाद बहाल कर दिया गया। उल्लेखनीय हो कि पुलिस के यूनिफॉर्म कोड को लेकर अनुशासनहीनता बरते जाने के मामले में दारोगा के विरुद्ध एसपी अभिषेक सिंह ने 20 अक्टूबर को उन्हें निलंबित कर दिया था। इंतसार अली रमाला थाना में बतौर दरोगा के पद पर पदस्थापित हैं। दरोगा इंतसार अली बगैर अनुमति के दाढ़ी रखे हुए थे। अफसरों की चेतावनी के बाद भी उन्होंने अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई थी। इधर मामला सुर्खियों में आने पर मुस्लिम संगठनों ने एसपी की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए दारोगा के बहाली की मांग की थी। शनिवार को दारोगा अली ने अपनी दाढ़ी कटवाई तथा भविष्य में पुलिस विभाग के नियमों व निर्देशों का पालन करने का आश्वासन देते हुए एसपी को प्रत्यावेदन देकर निलंबन मुक्त करने का आग्रह किया। जिस पर एसपी ने दारोगा को निलंबन मुक्त कर दिया।